Rajasthan: विधानसभा उप चुनावों को लेकर सीएम आवास पर हुई बैठक, जीत को लेकर बनी रणनीति

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बीजेपी का उपचुनाव में सभी सातों सीटों पर जीत का लक्ष्य है इसके लिए शीर्ष स्तर से लेकर जमीनी स्तर के नेता गणित बैठा रहे हैं। उपचुनाव को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आवास पर कई घंटे बैठक चली। इस बैठक में राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहे। 

सीएम भजनलाल और प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने बैठक में सात विधानसभा के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं की फ़ोन के ज़रिए चुनावों की स्थिति पर चर्चा की, इसके अलावा किस प्रकार से एक एक विधानसभा की मॉनिटरिंग को प्रभावी बनाया जाए, इसको लेकर भी रणनीति बनी।

सातों सीटों पर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने कई समितियां गठित कर दी हैं, जिनके माध्यम से उपचुनाव में प्रचार प्रसार के अभियान के रोडमैप के बारे में भी चर्चा हुई। बीजेपी का उपचुनाव में जीत के लिए बूथ पर माइक्रो मैनेजमेंट पर फोकस है।

pc- ndtv raj