Rajasthan: यूएई और राजस्थान सरकार के बीच निवेश बढ़ाने को लेकर हुआ एमओयू, सीएम भजनलाल ने बोल दी यह बात...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में दिसंबर के महीने में राइजिंग राजस्थान निवेश सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा हैं और इसके लिए खुद सीएम भजनलाल शर्मा भी पूरी मेहनत के साथ में लगे हुए है। दो बार वो विदेश के दौरे कर चुके हैं और निवेश लाने में जुटे है। कई बड़े एमओयू सरकार के साथ हो भी चुके है। ऐसे में अब बड़ी खबर यह हैं कि  मंगलवार को यूएई के निवेश मंत्री मोहम्मद हसन अल सुवैदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की हैं। 

क्या हुआ मुलाकात में 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश के अवसरों पर चर्चा हुई। बैठक में संयुक्त अरब अमीरात और राजस्थान के बीच निवेश बढ़ाने के लिए एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह एमओयू राज्य के विकास और आर्थिक सुधारों में मील का पत्थर साबित होगा। इससे राज्य में नई परियोजनाओं और रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। निवेश मंत्री मोहम्मद हसन अल सुवैदी ने राजस्थान की प्रगति की सराहना की और कहा कि यूएई राजस्थान में निवेश के लिए प्रतिबद्ध है।

कौन कौन था मौजूद
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस शिष्टाचार भेंट के दौरान उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह, मंत्री केके बिश्नोई, मुख्य सचिव सुधांशु पत, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और यूएई के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी उपस्थित रहे। इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश के अवसरों पर चर्चा हुई। बैठक में संयुक्त अरब अमीरात और राजस्थान के बीच निवेश बढ़ाने के लिए एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए।

pc- amar ujala