Rajasthan: सीएम भजनलाल की मौजूगी में हुए 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के MOU, निवेशक कर रहे....
- byEditor
- 01 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। दिसंबर महीने में प्रदेश में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होने जा रहा हैं और ऐसे में इसको लेकर सोमवार को दिल्ली में इन्वेस्टर मीट का आयोजन हुआ। इस दौरान राजस्थान में निवेश के लिए राज्य सरकार और निवेशकों के बीच 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि निवेश के लिए अब तक 12.50 लाख करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। हमारी सरकार अगले 5 सालों में राजस्थान की अर्थव्यवस्था को 180 बिलियन अमेरिकी डॉलर से 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर की बनाने पर फोकस कर रही है।
खबरों की माने तो दिल्ली में इन्वेस्टर मीट को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में हुए रोडशो से ज्यादा राशि के दिल्ली में निवेश हुए हैं। दिल्ली में निवेश के लिए 8 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है।
PC- ndtv raj