Rajasthan: अब हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार को दे डाली है ये चेतावनी, कहा- दो मंत्री हैं, जिनकी गर्लफ्रेंड भी...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा एसआई भर्ती परीक्षा रद्द नहीं किए जाने को लेकर अब नागौर से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी तंज कसा है। उनका का एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कर का एक वीडियो क्लीप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस साक्षात्कार में आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा कि दो मंत्री हैं, जिनकी गर्लफे्रंड भी इसमें संलप्ति हैं, इस वजह से एसआई भर्ती परीक्षा रद्द नहीं हो रहा है। हालांकि इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने किसी मंत्री का नाम नहीं लिया है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बोल दिया कि सरकार मैं बैठे लोग जिनके इशारे पर भजनलाल चल रहे हैं, वे डरे हुए हैं कि भर्ती रद्द होने पर उनकी बदनामी होगी। अंदर ही अंदर वे डरे हुए हैं और इन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। 

एसआई भर्ती को लेकर बेनीवाल ने दी भजनलाल सरकार को चेतावनी 
इस दौरान उन्होंने एसआई भर्ती को लेकर भजनलाल सरकार को चेतावनी देते हुए बोल दिया कि हम एसआई भर्ती रद्द कराएंगे। आरएलएपी अब इसकी कमान संभालेगी। इसके लिए उन्होंने भजनलाल सरकार को  बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। 

किरोड़ीलाल मीणा भी एसआई भर्ती को रद्द करने की कर चुके हैं वकालत
नागौर सासंद हनुमान बेनीवाल ने इस दौरान बोल दिया कि एक-दो दिन में आंदोलन का ऐलान किया जाएगा। इस दौरान राजधानी जयपुर को घेरना पड़ेगा तो घेरेंगे और भजनलाल सरकार को झुकाएंगे।  आपको बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी एसआई भर्ती को रद्द करने को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं। 

PC: abplive