Rajasthan: प्रदेश में ऑनलाइन होगी अब स्वास्थ्य सेवाएं, नहीं खड़ा होना पड़ेगा अब लंबी लाइनों में
- byShiv sharma
- 10 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर देश के बड़े सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए जाते हैं तो आपको अपनी बारी के इंतजार के लिए घंटो लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। ऐसे में आप परेशान तो होते ही हैं, हार थकर वापस भी लौट जाते है। लेकिन अब राजस्थान की भजलाल सरकार एक बड़ा ही अच्छा काम करने जा रही है। जिसके बाद आपको लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा।
जी हां इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए राजस्थान में चिकित्सा विभाग अब ऐसा मैकेनिजम स्थापित करने में जुटा है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा सिस्टम बदल जाएगा। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को ऑनलाइन करने का प्रयास कर रही है। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को ऑनलाइन करने जा रहा है। विकसित देशों की तरह राजस्थान में भी इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम 2.0 लागू किया जाएगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नए सिस्टम को लागू करने से पहले चिकित्सा शिक्षा विभाग ने हर स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। इस मामले में एसीएस शुभ्रा सिंह ने कहा, विभाग एक नया सिस्टम डेवलप करने जा रहा है। ताकि प्रदेश के हर व्यक्ति को बिना किसी परेशानी के बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मिले। यह ऑनलाइन सिस्टम अत्याधुनिक होगा। इससे प्रदेश के मेडिकल सिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। उन्होंने आगे कहा इस ऑनलाइन सिस्टम के जरिए मरीज का डॉक्टर से मिलना, उनसे परामर्श लेना आसान हो जाएगा। ऐसे में मरीजों को भी कई परेशानियों से राहत मिलेगी और लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
pc- www.moneycontrol.com