Rajasthan: किरोड़ीलाल का इस्तीफा नामंजूर करने के लिए अब इस नेता ने लिख दिया सीएम को पत्र, क्या होगा इसका असर....
- byShiv sharma
- 06 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का इस्तीफा हुए दो दिन का समय जा चुका हैं और इस पर सियासत गर्मा रही है। ऐसे में मीणा का इस्तीफा स्वीकार नहीं करने के लिए दौसा से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रहे कन्हैयालाल मीणा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल को चिट्ठी लिखी है।
बता दें कि दौसा लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पूर्वी राजस्थान में भाजपा के स्टार प्रचारक और कद्दावर व नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने दौसा सहित 7 लोकसभा की सीटें नहीं जीतने पाने पर मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही थी और इनमें उनको हार भी झेलनी पड़ी । ऐसे में उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया। लेकिन अभी स्वीकार नहीं हुआ है।
मीणा के इस्तीफा देने के बाद दौसा से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके कन्हैयालाल मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम चिट्ठी लिखकर उन्हें डॉ. मीणा का इस्तीफा नामंजूर करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. मीणा के नेतृत्व में चुनाव के प्रचार-प्रसार में जी-जान से काम किया था लेकिन भाजपा दौसा से लोकसभा सीट नहीं जीत पाई क्योंकि कांग्रेस ने कुप्रचार कर मतदाताओं को भ्रमित किया था।
pc- rajasthan tak