Rajasthan: भजनलाल सरकार के अधिकारी दिन में पढ़ाते रहे इमानदारी का पाठ, रात होेते हैं ही 25 लाख की रिश्वत में धरे गए...अब हो गई..

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा की सरकार बने लगभग पांच महीने का समय हो चुका हैं और इस बीच कुछ छोट मोटे अधिकारी रिश्वत के मामले में ट्रेप हुए होंगे। लेकिन इस बार सरकार के एक बड़े अधिकारी ट्रेप हो गए। ये अधिकारी दिनभर ऑफिस में बैठे लोगों को इमानदारी का पाठ पढ़ाते रहे और रात होते ही एसीबी के हत्थे चढ़ गए। इसके बाद उनके साथ भी वहीं हुआ जो अन्य रिश्वत लेने वालों के साथ में होता है। 

जी हां राजस्थान में दूदू जिले के कलेक्टर हनुमानमल ढाका पर रिश्वत के मामले में कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई  के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल ने देर रात उन्हें एपीओ कर दिया। ढाका के खिलाफ 25 लाख रुपए रिश्वत की डिमांड से जुड़े प्रकरण में एसीबी ने शनिवार को कार्रवाई की थी। इसके बाद देर रात कार्मिक विभाग ने उन्हें एपीओ किए जाने के आदेश जारी कर दिए।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो मामला जमीन कनर्वजन से जुड़ा हुआ थ। जिसमें परिवादी से कलेक्टर ने पटवारी के जरिए 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के अनुसार रिश्वत की राशि में से 7.5 लाख रुपए कलेक्टर द्वारा अपने डाक बंगले पर मंगवाया जाना रिकॉर्डिंग वार्ता में स्पष्ट हुआ है। हालांकि, एसीबी की कार्रवाई की भनक लगने के बाद कलेक्टर खुद परिवादी के घर भी पहुंच गए। लेकिन तब तक एसीबी सारे साक्ष्य जुटा चुकी थी। इसके बाद एसीबी ने दूदू हल्का पटवारी हंसराज और कलेक्टर हनुमानमल ढाका के कार्यालय और आवास पर छापेमारी की।

pc- amar ujala