Rajasthan: रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, आपके लिए हैं बड़ा ही काम का
- byShiv
- 18 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। 19 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि प्रदेश की सीमा में महिलाएं और लड़कियां फ्री में रोडेवेज बस में यात्रा कर सकेंगी। रविवार (18 अगस्त) रात 12 बजे से सोमवार (19 अगस्त) रात 12 बजे तक रोडवेज बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी।
बता दें की इसके लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने आदेश जारी कर दिया है। पिछले साल रक्षाबंधन पर राजस्थान में करीब 7 लाख बहनों ने मुफ्त में रोडवेज बसों पर यात्रा की थीं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आदेश में कहा गया, 19 अगस्त 2014 को राजस्थान की सभी महिलाओं और बालिकाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगग की राज्य की सीमा में संचालित सभी श्रेणी की बसों में फ्री यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है। रक्षाबंधन को महिलाएं और लड़कियां राज्य की सीमा के अंदर कहीं भी मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी।
pc- inkhabar.com