Rajasthan: 30 मार्च को राजस्थान दिवस के मौके पर युवाओं को बड़ी सौगात देंगे सीएम भजनलाल शर्मा, खुशी का नहीं रहेगा...
- byShiv
- 19 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाएगा। इसके पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान दिवस के अवसर पर राज्य सरकार प्रदेश के विभिन्न वर्गों के लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार युवा, किसान, महिला और गरीब वर्ग को विभिन्न सौगातें देने के लिए प्रतिबद्ध है। सुशासन के माध्यम से सरकार विकसित राजस्थान के लक्ष्य को साकार करेगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।
राजस्थान दिवस के मौके पर सभी जिला मुख्यालयों पर रोजगार मेला आयोजित होगा। सरकार द्वारा युवा नीति और स्किल नीति लाई जाएगी, जिससे युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर “रन फॉर फिट राजस्थान” का आयोजन किया जाएगा।
pc- hindustan