Rajasthan: ऑर्गन ट्रांसप्लांट फर्जी एनओसी प्रकरण, सरकार ने तीन डॉक्टरों पर लिया बड़ा एक्शन
- byShiv sharma
- 07 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में ऑर्गन ट्रांसप्लांट फर्जी एनओसी प्रकरण में अब बवाल मचा है। पिछले लगभग एक से डेढ़ महीने से इसी मामले में हर दिन कोई ना कोई नए खुलासे सामने आ रहे है। ऐसे में राजस्थान में ऑर्गन ट्रांसप्लांट फर्जी एनओसी प्रकरण की जांच रिपोर्ट के बाद अब चिकित्सा विभाग ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजीव बगरहट्टा और अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। बता दें की इनको इस्तीफा देने को कहा गया था।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इन दोनों चिकित्सकों ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन खबरें यह भी है कि इनसे इस्तीफ मांगे गए थे। साथ ही आरयूएचएस के वीसी डॉ. सुधीर भंडारी को स्टेट ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमेन के पद से हटा दिया गया है। इसके साथ ही राज्य सरकार इस प्रकरण से जुड़ी जांच रिपोर्ट को राजभवन भी भेजेगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस रिपोर्ट के आधार पर ही डॉ. सुधीर भंडारी को आरयूएचएस के वीसी पद से हटाने की सिफारिश की जाएगी। मामले को लेकर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि फर्जी एनओसी प्रकरण को लेकर इस्तीफे मंजूर कर लिए गए हैं और आगे भी चिकित्सा विभाग इस पूरे मामले की जांच करता रहेगा। बता दें की ये मामला सामने आने के बाद अब बढ़ता ही जा रहा हैं और इस मामले में अब सरकार की भी किरकिरी होने लगी थी ऐसे में ये फैसला लिया गया है।
pc- patrika news