Rajasthan: पीएम मोदी ने राजस्थान के इन 15 उम्मीदवारों पर जताया भरोसा, क्या लगा पाएंगे नैया पार
- byShiv sharma
- 04 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के पहले अपनी पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के जारी होने के साथ ही कई लोगों को टिकट मिल चुका हैं तो कई लोगों का टिकट कट भी चुका है। ऐसे में पहली लिस्ट में राजस्थान के भी 15 उम्मीदवारों को टिकट मिला है। जिनमें कुछ नए तो कुछ पुराने है।
हालांकि पार्टी ने अभी 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं की पार्टी आने वाले कुछ दिनों में इन 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी। इन 10 सीटों पर माना जा रहा हैं पार्टी नए उम्मीदवारों को मैदान में उतार सकती है। ऐसे में आज आपको बता रहे हैं उन 15 उम्मीदवारों के नाम जो पार्टी ने मैदान में उतारे है।
राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों से भाजपा ने इन्हें बनाया हैं उम्मीदवार
1. बीकानेर- अर्जुन राम मेघवाल
2. चूरू- देवेंद्र झाझड़िया
3. सीकर- स्वामी सुमेधानंद सरस्वती
4. अलवर- भूपेंद्र यादव
5. भरतपुर- रामस्वरुप कोली
6. नागौर- ज्योति मिर्धा
7. पाली- पीपी चौधरी
8. जोधपुर- गजेंद्र सिंह शेखावत
9. बाड़मेर- कैलाश चौधरी
10. जालौर- रुपाराम चौधरी
11. उदयपुर- मन्नालाल रावत
12. बांसवाड़ा- महेंद्रजीत सिंह मालवीय
13. चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी
14. कोटा- ओम बिरला
15. झालावाड़-बारां- दुष्यंत सिंह
pc-tv9