Rajasthan: पायलट ने बीच चुनाव भाजपा से कर दी अब ये मांग, सुनेंगे बड़े नेता तो हो जाएंगे...
- byShiv sharma
- 20 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए जहां पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही थी तो दूसरी तरफ नेता दूसरे फेज के चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। लगातार पार्टियों के दिग्गज नेता घूम घूमकर वोट मांग रहे है। इसी कड़ी में दूसरे चरण में राजस्थान में भी 13 सीटों के लिए वोटिंग होनी है। ऐसे में टोंक-सवाई माधोपुर सीट भी दूसरे चरण में ही है। इसी कड़ी में यहां सचिन पायलट लोगों को संबोधित करने पहुंचे ।
बता दें की कांग्रेस ने यहां से पार्टी के मौजूदा विधायक हरीश मीणा को टिकट दिया हैं और मीणा सचिन पायलट गुट के नेता हैं। ऐसे में राजस्थान में लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के चुनावी प्रचार के लिए पायलट टोंक में निवाई के नयागांव में प्रचार करने पहुंचे। यहां पायलट ने सवाईमाधोपुर से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सचिन पायलट ने अपने संबोधन में कहा कि 26 तारीख को मतदान है और संविधान को सुरक्षित रखना है तो पिछली 10 साल से जो केंद्र में सरकार है उसने हमारी संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम किया है। ऐसे में वोटा की कीमत को पहचानना होगा। पायलट ने कहा की झारखंड और दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल में डाल रखा है। कांग्रेस पार्टी के खाते बंद कर दिए, 147 सांसदों निलंबित कर देना, सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि चुनावी बांड से जो पैसा खर्च किया है वह गैरकानूनी है और कांग्रेस नेताओं की आवाज को दबा दो मुख्यमंत्री को जेल में डाल दो देश में यह हो रहा है अभी। केन्द्र सरकार को 10 साल के कार्यकाल का जनता को जवाब देना चाहिए।
pc- aaj tak