Rajasthan: पीएम मोदी और सीएम भजनलाल के बीच हुई मुलाकात, बताएं जा रहे ये बड़े कारण

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में भाजपा को इस बार उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिली हैं, पार्टी को उम्मीद पूरी 25 सीटों की थी, लेकिन मिली इस बार 14 ही और बाकी की 11 सीट इंडिया गठबंधन जीत गया। ऐसे में पार्टी को इन सीटों पर मिली हार को लेकर दो दिन पूर्व भाजपा कार्यालय में एक बड़ी बैठक का आयोजन हुआ था, इसके बाद अब सीएम भजनलाल शर्मा इस रिपोर्ट के साथ में पीएम मोदी से मिले है। बता दें की पीएम मोदी और भजनलाल की लोकसभा चुनावों के बाद यह पहली मुलाकात थी। 

दोनों के बीच हुई मुलाकात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। भजनलाल शर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट कर इस संबंध में जानकारी दी है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि आज राजधानी दिल्ली में विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, 140 करोड़ भारतीयों के सुख, समृद्धि और कल्याण के लिए साधनारत, भारत के अमृतकाल के सारथी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से स्नेहपूर्ण भेंट कर उनका स्नेहिल आशीर्वाद व आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया।

बजट और चुनावी रिपोटर्स के लिए मिले
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 11 सीटों पर हुई हार और प्रदेश के बजट को लेकर चर्चा की है। बजट को लेकर पीएम मोदी से चर्चा की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि राजस्थान विधानसभा में तीन जुलाई से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां भी लगातार की जा रही है। इसी क्रम में बताया जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे हैं। 

pc- ndtv