Rajasthan: पीएम मोदी आज पुष्कर में, अजमेर संभाग की चारों लोकसभा सीटों पर रहेगा प्रधानमंत्री का फोकस
- byShiv sharma
- 06 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए पीएम मोदी लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं, पिछले पांच दिनों में यह तीसरा मौका हैं जब प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान में पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे है। इसके पहले अमित शाह और जेपी नड्डा भी यहां चुनाव प्रचार कर चुके है। वहीं आज फिर पीएम मोदी पुष्कर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने आ रहे है।
बता दें की चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के कारण पीएम मोदी ब्रह्मा मंदिर या सरोवर में पूजा के लिए नहीं जाएंगे। पिछली बार पीएम मोदी जब पुष्कर आए थे तब उन्होंने मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की थी। इधर शुक्रवार को ही रैली स्थल, मेला मैदान और हेलीपैड पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं।
पीएम मोदी की रैली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य आला बीजेपी नेताओं के आम सभा में पहुंचने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुष्कर रैली के जरिए बीजेपी अजमेर संभाग की चारों लोकसभा सीटों अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक और नागौर को कवर करेगी।
pc- parbhat khabar