Rajasthan: राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल समिट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, 9 दिसंबर को पहुंचेंगे जयपुर

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक तीन दिवसीय राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल समिट का आयोजन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है।  आयोजन की तैयारियों के निरीक्षण के लिए भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों के साथ बस में बैठकर तीन घंटे तक शहर का दौरा भी किया।

उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट सीतापुरा में आयोजन स्थल जेईसीसी और मेहमानों के ठहरने की जगह जय महल पैलेस का निरीक्षण किया। इस  दौरान उन्होंने अधिकारियों से  इंतज़ामों को लेकर फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम शर्मा ने शहर की सड़कों की सफ़ाई व्यवस्था और ट्रैफ़िक व्यवस्था के बारे में भी अधिकारियों से बात की है। पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि राइजिंग राजस्थान राजस्थान की विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा।

pc- aaj tak