Rajasthan: भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए नेता अमीन पठान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जान ले क्या हैं पूरा मामला
- byShiv sharma
- 18 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चार महीने पूर्व भाजपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले नेता अमीन पठान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा हैं की उन पर फार्महाउस को वन भूमि पर अतिक्रमण के रूप में चिह्नित करने पहुंचे सरकारी दल को कथित तौर पर रोकने के लिए मामले में गिरफ्तार किया गया है। बीजेपी में 25 साल तक रहने के बाद अमीन पठान पिछले साल नवंबर में कांग्रेस में शामिल हुए थे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमीन पठान कांग्रेस की राजस्थान इकाई के महासचिव हैं। खबरों की माने तो कोटा के अनंतपुरा थाने के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अमीन पठान, उनकी पत्नी रजिया पठान और एक दर्जन से अधिक अन्य लोगों पर सरकारी अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने, आपराधिक बल का प्रयोग करने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है।
पुलिस अधिकारी ने बताया की अमीन पठान, उनकी पत्नी और अन्य लोगों के खिलाफ शनिवार रात मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अमीन पठान को रविवार शाम यहां एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है।
pc- ndtv raj