Rajasthan: नरेश मीणा को पुलिस ने लिया हिरासत में, फिर से आगजनी और चक्काजाम, पुलिस को छोड़ने पड़े आंसू गैंस के गोले

इंटरनेट डेस्क। टोंक के देवली उनियारा में बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने चुनाव के दौरान एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। ये मामला इतना गर्माया की पूरी रात आगजनी और पत्थरबाजी की कई घटनाएं हुई। इसके बाद आज दोपहर में एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

राजस्थान पुलिस के एडीजी विजय बंसल भारी पुलिसबल के साथ करीब 12 बजे समरावता गांव पहुंचे, उन्होंने पहले नरेश मीणा को सरेंडर करने के लिए कहा मगर, उनके समर्थक पुलिस का विरोध करने लगे, जिसके चलते पुलिस को आंसू गैंस के गोले छोड़ने पड़े। मामला बिगड़ने से पहले पुलिस ने नरेश मीणा को एक बख्तरबंद गाड़ी में बैठाया और तुरंत गांव से निकल गई।

नरेश मीणा के खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 23 मुकदमें दर्ज हैं। इसमें मारपीट, हाईवे जाम, पत्थरबाजी और चोरी के मामले शामिल हैं। 7 मामलों की जांच पूरी हो चुकी है और गिरफ्तारी बाकी है, वहीं 16 मुकदमें कोर्ट में विचाराधीन हैं।

pc- firstindianews.com