Rajasthan Politics: राजे के एक बयान से जयपुर से दिल्ली तक हलचल, प्रदेश के नेताओं में तो बैठ गया हैं उनके नाम का....
- byShiv
- 26 Nov, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं और भाजपा के पक्ष में रहे है। लेकिन वसुंधरा राजे के एक कदम ने सभी को हैरत में डाल दिया है। राजे का एक ट्विट और फोटो के साथ साथ एक ऐसा बयान सामने आया हैं जिसके बाद कई नेताओं की सांसे अटकी पड़ी है। उन्होंने अपने बयान में लिखा था कि सांप से कितना ही प्रेम करलो, वह अपने स्वभाव के अनुरूप कभी न कभी तो आप पर जहर उगलेगा ही। इस बयान के अगले ही दिन वसुंधरा राजे भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंच गई।
लेकिन बैठक के बिना ही लौट गई
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पार्टी कार्यालय में होने वाली संगठन की बैठक में शामिल होने के लिए वे बीजेपी मुख्यालय आई लेकिन बैठक शुरू होने से पहले ही वे वापस लौट गईं। राजे करीब 15 मिनट तक बीजेपी कार्यालय में रुकी लेकिन बैठक शुरू नहीं हुई तो वे थोड़ी देर इंतजार करने के बाद वापस लौट गईं। अब राजस्थान से दिल्ली तक राजे को लेकर हलचल का दौर शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली जाना है। 4 बजकर 50 मिनट पर फ्लाइट होना बताकर वे
बीजेपी कार्यालय से निकल गईं।
लोग पीठ में छुरा घोपनें में माहिरः राजे
वसुंधरा राजे का एक ट्विट जमकर वायरल हो रहा है। राजे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि लोग पीठ में छुरा घोपनें में माहिर होते हैं। महाराणा कभी ऐसा नहीं करते थे और निहत्थे पर वार करने कि बजाय अपने साथ दो तलवारें रखते थे। एक अपने लिए और एक निहत्थे के लिए। इतना ही नहीं राजे ने एक और ट्विट किया और लिखा कि बादल कुछ देर तो सूरज को अदृश्य कर सकते हैं, पर सूर्य की दमक को रोकने का सामर्थ्य उनमें नहीं।
pc- sj