Rajasthan Politics: राजे और किरोड़ीलाल की गैरमौजूदगी ने बढ़ा दी भाजपा की टेंशन, अब देनी पड़ रही सफाई....
- byShiv sharma
- 12 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में भजनलाल सरकार ने अपना बजट पेश कर दिया और इस बजट के दौरान भाजपा के दो दिग्गज वसुंधरा राजे और किरोड़ीलाल मीणा विधानसभा से नदारद दिखे। इसको लेकर गुरूवार को दिन भर चर्चााओं का बाजार गर्म रहा और हर कोई यही पूछते दिखा की क्या चक्कर हैं दोनों ही दिग्गज और वो भी विधानसभा में बजट के दिन नहीं आए। कही कोई नाराजगी तो नहीं है। वहीं भाजपा के नेता इस पर सफाई देते दिख रहे है।
क्या कह रहे भाजपा नेता
वहीं पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि किरोड़ी लाल मीणा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बजट भाषण के दौरान क्यों नहीं दिखाई दिए थे। जोधपुर दौरे पर पहुंचे राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा अनुभवी नेता हैं। लोकसभा चुनाव से पहले किए गए वादे को निभाते हुए उन्होंने अपना इस्तीफा दिया। लेकिन, हम सभी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाएं।
नाराजगी जैसा कुछ नहीं
हालांकि राजेंद्र राठौड़ ने यह भी कहा कि विधानसभा नहीं पहुंचने के पीछे नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है। प्रदेश के किसानों को किरोड़ी की आवश्यकता है। विधानसभा में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की अनुपस्थिति के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि वे निजी कार्यों में व्यस्त होने के कारण विधानसभा में नहीं आ पाई थी। बता दें कि किरोड़ी के विधानसभा में नहीं आने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज भी कसा था और बार बार पूछा था कि किरोड़ीलाल मीणा आएंगे या नहीं।
pc- abp news, the hindu,bhaskar