Rajasthan Politics: इस्तीफे के बाद किरोड़ीलाल दिल्ली में, जेपी नड्डा से हुई मुलाकात, 10 दिनों बाद फिर से.....

इंटरनेट डेस्क। मंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद किरोड़ी लाल मीणा दिल्ली के दौर पर हैं जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई हैं। नड्डा से मुलाकात के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि उन्हें 10 दिन बाद फिर से बुलाया गया है। मालूम हो कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में कई सीटों पर हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते इस्तीफा दे दिया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, जे.पी. नड्डा जी ने बुलाया था। मैंने जनता को वचन दिया था कि अगर राजस्थान में हमारी पार्टी सीटें हारेगी तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा और मैंने पद छोड़ दिया है।

जानकारी के अनुसार किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि जे.पी. नड्डा जी ने 10 दिन बाद फिर से मुझे बुलाया है। मेरी संगठन या मुख्यमंत्री से कोई शिकायत नहीं है। इससे पहले मीणा ने कहा था, मेरी ना तो मुख्यमंत्री से नाराजगी है, न ही संगठन से।

pc- janmanasshekhawati.com, jagatprakashnadda.in,