Rajasthan Politics: राज्यपाल के अभिभाषण के बाद डोटासरा ने सरकार को लिया निशाने पर, कहा- कैबिनेट मंत्री ही पोल खोल रहे
- byShiv
- 01 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका हैं और 31 जनवरी को विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण हुआ है। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडियाकर्मियों के साथ में चर्चा की और कहा कि महामहिम के श्रीमुख से अभिभाषण कराया गया, उसमें कोरी बातें थी धरातल पर उसका कोई प्रभाव नहीं है। सबसे बड़ी विफलता तो सरकार ने महामहिम से पीठ थपथपाई, उन्हीं के कैबिनेट मंत्री ने उनकी 12 महीने की पोल खोल कर रख दी।

क्या कहा डोटासरा ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटासरा ने कहा कि उनके मंत्री किरोड़ीलाल ने कहा कि बीसलपुर में अवैध बजरी निकाली जा रही है, पूरी सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त है, अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हो रही, बजरी माफिया हावी है, इनमें भी आपस में सामंजस्य नहीं है, इस प्रकार की बात हो तो गुड गवर्नेंस कैसे कह सकते हैं। डोटासरा ने कहा कि अभिभाषण में नैतिक शिक्षा के बारे में कहलाया है, इतना झूठ तो आकाश गिर जाएगा, धरती फट जाएगी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के रहते नैतिक और शिक्षा शब्द तो डिक्शनरी से गायब करना पड़ेगा।

इस मुद्दे पर भी घेरा
डोटासरा ने कहा कि ईआरसीपी की बात कर रहे हैं, लेकिन नवनेरा बांध तो हमारे समय ही बनकर तैयार हो गया था, इनके समय इसकी न स्वीकृति और न ही बजट का पैसा जारी हुआ, यह सब कांग्रेस सरकार का है। यमुना जल समझौते की बात कर रहे हैं, आज तक डीपीआर नहीं बनी है, हरियाणा इनको हाथ नहीं लगाने दे रहा है। सरकार दिन में बिजली की ओर अग्रसर हो रही है, लेकिन दिन में छोड़ दो, किसानों को छह घंटे बिजली वसुंधरा और हमारी सरकार में मिलती थी, चार घंटे भी किसानों को बिजली नहीं मिल रही है।
pc- ndtv raj,ommcomnews.com, ndtv