Rajasthan Politics: पार्टी की हार के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोल गए बड़ी बात, भाजपा के कह दिया कुछ ऐसा
- byShiv
- 25 Nov, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। उपचुनाव में कांग्रेस केवल दौसा सीट ही जीतने में सफल रही है। जबकि भाजपा को पांच सीटों पर जीत मिली। चुनाव परिणाम के बाद राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपने प्रतिक्रिया दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट किया कि राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के परिणाम को हम स्वीकार करते हैं और जनता जनार्दन का सम्मान करते हैं, लेकिन इस उपचुनाव ने यह बता दिया कि भाजपा चुनाव अपने काम के ऊपर नहीं, हिंदू- मुस्लिम तथा आपसी भाईचारे में लोगों को बांट करके लड़ती है।
साथ ही सत्ता, संगठन और प्रशासन का व्यवहार भी किसी से छुपा नहीं है। चुनाव परिणाम हमारी आशा के अनुरूप नहीं आएं, लेकिन मुझे गर्व है कि कांग्रेस पार्टी ने मजबूती से लड़ाई लड़ी और जनता के मुद्दों को उठाया। कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज को उठाती रहेगी और उनके मुद्दों पर लड़ती रहेगी।
pc- rajpanchhi.com