Rajasthan Politics: लोकसभा स्पीकर चुनाव पर अशोक गहलोत की सलाह, पीएम मोदी भी सुनेंगे तो...
- byShiv sharma
- 14 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव के बाद मोदी पीएम पद ग्रहण कर चुके हैं, मंत्री भी अपने अपने विभागों का काम संभाल चुके है। ऐसे में अब चर्चा सबसे ज्यादा स्पीकर के पद को लेकर हो रही हैं कि इस बार लोकसभा में स्पीकर कौन होगा। पहले की तरह ओम बिरला को ही बना दिया जाएगा या फिर किसी को और स्पीकर के लिए चुना जाएगा। ऐसे में लोकसभा स्पीकर पद को लेकर रहस्य बरकरार है। इस मामले पर अशोक गहलोत का भी बयान सामने आया है।
क्या कहा अशोक गहलोत ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जब अशोक गहलोत से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक ही जवाब दिया और वो ये की स्पीकर का पद किसी सहयोगी दल को ही देना चाहिए। इस सवाल पर अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर लिखा कि लोकसभा स्पीकर पद के चुनाव की ओर केवल टीडीपी या फिर जेडीयू ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता उत्सुकता से देख रही है। यदि भाजपा के मन में आगे जाकर कोई भी अलोकतांत्रिक कृत्य करने का इरादा नहीं है तो उन्हें स्पीकर का पद किसी सहयोगी दल को ही देना चाहिए।
दिला दी पुरानी याद
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अशोक गहलोत ने आगे कहा गठबंधन धर्म को निभाते हुए 1998 से 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में टीडीपी व शिवसेना के स्पीकर एवं यूपीए सरकार में 2004 से 2009 तक सीपीएम के स्पीकर रहे और अच्छे से लोकसभा का प्रबंधन हुआ। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी की स्पीकर का पद किसे मिलेगा।
pc- ndtv raj