Rajasthan Politics: बेनीवाल ने किरोड़ीलाल को लेकर दिया बड़ा बयान, डॉ.साहब कभी संतुष्ठ हो ही नहीं सकते
- byShiv
- 01 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल और मंत्री किरोड़ी लाल मीणा हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते है। ये दोनों किसी ना किसी को लेकर कुछ ना कुछ कहते रहते है। ऐसे में अब डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को लेकर हनुमान बेनीवाल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि डॉ. साहब कभी संतुष्ट हो ही नहीं सकते, यह उनके स्वभाव में है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बेनीवाल ने कहा कि अगर, उन्हें मुख्यमंत्री भी बना दिया जाए, तो वे तीन महीने में असंतुष्ट हो जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी छोड़कर जा रहे लोगों के लिए भी कहा कि जैसे ही हम नए लोगों को आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं, वे छोड़कर चले जाते हैं। धोखा देना लोगों की आदत हो गई है।
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के बारे में बेनीवाल ने कहा वह वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन जाने किस मजबूरी में भाजपा में चले गए और वहां जाने के बाद भी वे संतुष्ट नहीं हैं। डॉ. साहब जैसा आदमी संतुष्ट हो ही नहीं सकता।
pc- patrika news