Rajasthan Politics: बेनीवाल का बड़ा बयान, किरोड़ीलाल को सीएम बना दो तो भी वो लड़ते रहेंगे...
- byShiv
- 17 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने एक बड़ा बयान दिया हैं और वो भी कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के लिए। जोधपुर के सर्किट हाउस में उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान मीणा पर कहा कि वह एक ऐसे नेता हैं, जो लड़े बिना नहीं रह सकते। उनको कितना भी बड़ा विभाग दे दिया जाए, लेकिन फिर भी वह लड़ेंगे, यहां तक की मुख्यमंत्री बना देंगे, उसके बावजूद भी वह जरूर लड़ेंगे।
होली जैसे पावन पर्व पर उन्होंने यह मैसेज दिया कि पुलिस भी हड़ताल कर सकती है, वहीं दूसरी ओर, अधिकारियों ने होली खेली, मैं यह मानता हूं कि अधिकारियों को अपने जवानों के साथ खड़े रहना चाहिए था। उनको भी होली नहीं खेलनी चाहिए थी, क्योंकि वह एक ही परिवार के लोग हैं।
राजस्थान में भर्ती परीक्षा पर कहा की 2018 से लेकर अब तक जितनी भी भर्ती हुई, जितने भी पेपर लीक हुए हैं उन सब की जांच होनी चाहिए, आपने देखा होगा कि कई लोग भर्तियों के मामले में पकड़े जा रहे हैं उसके बावजूद भी भर्ती रद्द नहीं हो रही है।
pc- patrika news