Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात, जानकर खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना
- byShiv
- 06 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को एक विशेष उपहार दिया है। बता दें कि दो दिन बाद यानी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। ऐसे में हर साल की भांति इस साल भी महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को राजस्थान रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर का तोहफा दिया गया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रोडवेज के एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक 7 मार्च को रात्रि 12 बजे से लेकर 8 मार्च की रात्रि 12 बजे तक महिलाएं मुफ्त सफर कर सकेंगी। मुफ्त सफर की यह सुविधा साधारण और एक्सप्रेस दोनों श्रेणियों की बसों में दी जाएगी।
जयपुर के शहरी क्षेत्रों में संचालित लो-फ्लोर बसों में भी 8 मार्च को महिलाओं और बालिकाओं को मुफ्त सफर की सुविधा दी गई है। इस संबंध में जयपुर शहर ट्रांसपोर्ट कॉर्पाेरेशन लिमिटेड की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
pc- news tak