Rajasthan Politics: गांवों को लेकर भजनलाल सरकार उठाने जा रही ये बड़ा कदम, विधानसभा में कर दी....
- byShiv
- 25 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। विधानसभा का बजट सत्र समाप्त हो चुका हैं और इसके साथ ही कई विधेयक पास हो गए हैं तो कुछ अटक भी गए हैं, लेकिन कुछ घोषणाएं अच्छी भी हुई हैं, जिनमें भजनलाल सरकार ने गांवो के लेकर बड़ी घोषणा की है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो चाकसू विधायक रामावतार बैरवा के सवाल पर पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने साफ किया कि सरकार गांवों में सफाई को लेकर सख्त कदम उठा रही है और हर पंचायत में सफाई व्यवस्था की जांच कराई जाएगी।
क्या कहा मंत्री ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस दौरान मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पहले भी गांवों की सफाई के लिए पैसा आता था, लेकिन सवाल यह है कि यह पैसा कहां गया और इसका सही उपयोग क्यों नहीं हुआ? उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर जांच का विषय है और सरकार यह पता लगाएगी। मंत्री दिलावर ने कहा कि अब गांवों में सफाई का कार्य शहरों की तर्ज पर किया जाएगा और किसी भी पंचायत को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। प्रत्येक पंचायत को 10 लाख रुपये सफाई कार्यों के लिए दिए जा रहे हैं।
होगा गांवों का निरीक्षण
अप्रैल महीने में विकास अधिकारी से लेकर पंचायत राज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गांवों में निरीक्षण करेंगे और सफाई व्यवस्था का आकलन करेंगे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सुझाव दिया कि केवल एक विधानसभा क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान में सफाई व्यवस्था की जांच होनी चाहिए।
pc- business-standard.com