Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान, सरकारी कर्मचारी हो जाएंगे बड़े खुश
- byShiv
- 28 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए संचालित आरजीएचएस योजना का बंद नहीं करेगी। इस इस बात की जानकारी वित्त मंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को विधानसभा में दी है।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि आरजीएचएस योजना को बंद करने का वर्तमान में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। वित्त मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए दिया कुमारी ने सदन को आश्वस्त किया।
इससे पहले विधायक चंद्रभान सिंह चौहान के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में दिया कुमारी ने सदन में बताया कि आरजीएचएस योजनान्तर्गत राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन होने के कारण अनुमोदित अस्पतालों में लाभार्थियों का लाईव फोटो अनिवार्य किया गया है।
pc- newsdrum