Follow Us:

Rajasthan Politics: भजनलाल कैबिनेट का जल्द होगा विस्तार! जान ले किस को मिल सकता हैं मंत्री बनने का अवसर

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपनी दूसरी परीक्षा सही से पास कर ली है। हालांकि पहली परीक्षा जिसे लोकसभा चुनाव माना जा सकता हैं उसमें रिजल्ट कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन हाल हुए विधानसभा उपचुनावों में पार्टी को सात में से पांच सीटे मिली है। इस जीत के साथ ही अब प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा शुरू हो गई है। प्रदेश में उपचुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने के बाद संगठन और सरकार दोनों में खुशी का माहौल बना हुआ है।

होगा मंत्रिमंडल विस्तार
बता दें कि भजनलाल सरकार को दिसंबर में ही एक साल पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में उपचुनाव से पहले से यह चर्चा चल रही है कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार होगा। सूत्रों का कहना चूंकि 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने थे, लिहाजा कैबिनेट विस्तार के फैसले को रोक दिया गया था। लेकिन अब प्रदेश में जल्द सरकार मंत्रिमंडल विस्तार करेगी। विस्तार के दौरान अच्छा कार्य करने वाले मंत्रियों को प्रमोशन मिल सकता है, जबकि जिन विभागों में संतोषजनक कार्य नहीं हुए, उन मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर भी किया जा सकता है।

इनका लग सकता हैं नंबर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीजेपी को उपचुनाव में सात में से 5 सीटों पर सफलता मिली है। बीजेपी के कई उम्मीदवारों ने उम्मीद से ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस दिया है। उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। खींवसर सीट पर बीजेपी को 16 साल बाद जीत का स्वाद चखाने वाले रेवंतराम डागा को चांस मिल सकता है। इसके अलावा झुंझुनूं में बीजेपी में 21 साल बाद मिली जीत के बाद राजेंद्र भांबू को भी मंत्री मंडल में शामिल होने की चर्चा है। 

pc- zee news