Rajasthan Politics: भजनलाल कैबिनेट का होगा विस्तार, कई मंत्रियों की कुर्सी पर दिखेगा लोकसभा चुनाव में हुई हार का असर
- byEditor
- 09 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। विधानसभा चुनावों के बाद मध्य प्रदेश में पहली बार मंत्रिमंडल विस्तार हो चुका है और अब राजस्थान में भी इसको लेकर कयास लग रहे हैं कि जल्द ही इसके लिए घोषणा हो सकती है। राज्य में अभी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। ऐसे में संभवतः अगस्त में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में बदलाव हो सकता है।
ऐसे में ज्यादा कयास इसलिए भी लग रहे हैं कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना का इस्तीफा भी हो चुका हैं और अगर ये स्वीकार हा जाता हैं तो फिर मंत्रिमंडल में जगह खाली हो जाएगी। एक इस्तीफा पहले हो ही चुका जो चुनाव परिणाम आने के बाद गुरूमित सिंह कुन्नर का था।
ऐसे में दो जगह तो वैसे ही खाली है। ऐसे में भाजपा के दिल्ली से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली गए थे। दिल्ली यात्रा के दौरान मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार को लेकर कुछ नेताओं से फौरी तौर पर चर्चा भी हो चुकी है। अभी और चर्चा होगी। लोकसभा चुनाव में हुई हार का असर भी इस मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार में दिखेगा।
pc- bhaskar