Rajasthan Politics: प्रदेश की भजनलाल सरकार मार्च तक 3 लाख बालिकाओं को देगी इस योजना का लाभ, लिस्ट में हो सकता हैं आपकी बेटी का भी नाम

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार को एक वर्ष पूर्ण हो चुका हैं और ऐसे में सरकार की और से लगातार काम जारी है। अब विधानसभा का बजट सत्र भी शुरू होेने जा रा है। इस बीच सरकार महिला प्रतिनिधियों के सभी सुझावों पर विचार कर उन्हें बजट में यथासंभव शामिल करेगी। ये बात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को सीएम कार्यालय में महिलाओं एवं प्रतिभाशाली छात्राओं के साथ बजट पूर्व संवाद में संबोधित करते हुए कही है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजनलाल ने इस दौरान कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू कर बालिका के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा हासिल करने तक उन्हें 7 किश्तों में 1 लाख रुपए की राशि प्रदान की जा रही है। करीब 33 करोड़ रुपए की पहली किश्त लाभार्थियों को मिल चुकी है। इस साल मार्च तक 3 लाख बालिकाओं को योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा। 

भजनलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत बैंकों के माध्यम से महिलाओं को आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कालीबाई भील महिला संबल शिक्षा सेतु योजना से 58 हजार से अधिक बालिकाओं को निशुल्क माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा हासिल करने का अवसर मिला है। सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के माध्यम से 85 हजार महिलाओं एवं बालिकाओं को रोजगारमूलक, डिजिटल कौशल एवं व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण दिया गया है।

pc- news tak