Rajasthan Politics: अलग से भील प्रदेश बनाने की मांग पर भजनलाल सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम, मंत्री ने दिया ऐसा जवाब कि....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भील प्रदेश बनाने की मांग अब जोर पकड़ रही है जो सरकार के लिए परेशानी बनती जा रही है। इसकी मांग को लेकर बासवांड़ा के मानगढ़ धाम पर एक बड़ी रैली भी आयोजित हो चुकी है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीएपी विधायक राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के 49 जिलों को मिलाकर भील प्रदेश बनाने की मांग कर रहे है। हालांकि, भजनलाल सरकार ने आदिवासियों के लिए भील प्रदेश बनाने की मांग को ठुकरा दिया है।

हो चुकी हैं बड़ी रैली
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मानगढ़ धाम पर गुरुवार को भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा की सांस्कृतिक महारैली हुई और इसी रैली में भील प्रदेश बनाने की मांग उठाई गई थी। वहीं, विधानसभा में भी बीएपी विधायकों ने इस मांग को उठाया था। लेकिन, भजनलाल सरकार ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। जानकारी के अनुसार बीएपी विधायक गुरुवार को सदन में भील प्रदेश की मांग वाली टीशर्ट पहनकर पहुंचे थे। इस दौरान बीएपी विधायकों ने इस मुद्दे को उठाया था। 

नहीं मिला विपक्ष का साथ
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भील प्रदेश की मांग पर सदन में बीएपी को कांग्रेस का साथ नहीं मिला। ऐसे में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने भील प्रदेश के मुद्दे को लेकर कहा कि जाति के आधार पर हम कोई राज्य नहीं बना रहे। विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि पहले धर्म के आधार पर देश को बांटा, अब जाति के आधार पर प्रदेश को बांट रहे हो। विधानसभा में बीएपी विधायक थावरचंद ने अलग प्रदेश की मांग उठाई। जिस पर जवाब देते हुए भजनलाल सरकार के मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि जाति के आधार पर अलग से प्रदेश बनाना ठीक नहीं है।

pc- rajasthan tak, janmanasshekhawati.com, aaj tak