Rajasthan Politics: भलजलाल शर्मा दिल्ली के दौरे पर, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को दिल्ली के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने शाम को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री को राजस्थान में हेल्थ सर्विसेज के सुदृढ़ीकरण, मेडिकल एजुकेशन के विस्तार एवं जन स्वास्थ्य योजनाओं के इम्प्लान्टेशन की जानकारी दी।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम शर्मा ने इसके साथ ही हेल्थ सेक्टर में इनोवेशन और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। सीएम ने एक्स पर मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए यह जानकारी साझा की है।

उन्होंने लिखा नई दिल्ली प्रवास के दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री आदरणीय श्री जे. पी. नड्डा जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका ओजस्वी मार्गदर्शन प्राप्त किया। इसके अलावा सीएम भजनलाल शर्मा ने कला के क्षेत्र में लोक मांड गायिका बेगम बतूल और मशहूर उर्दू शायर शीन काफ निजाम को पद्म श्री पुरस्कार मिलने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी।

pc-x.com