Rajasthan Politics: भाजपा विधायक दल की बैठक आज, कल से शुरू होने जा रहा बजट सत्र, सरकार करेगी बजट पेश

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार यानी के कल से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में बजट सत्र की तैयारियों को लेकर आज बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी। संसदीय कार्यमंत्री जोगारा पटेल ने बताया कि इस बैठक में विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी और विधायकों को सत्र के संबंध में ई-प्रजेंटेशन दिया जाएगा। 

हो रहा नवाचार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बार सत्र में कुछ नवाचार भी देखने को मिलेंगे। विधायक अपने सवाल और जवाब मोबाइल एप पर भी देख सकेंगे। विधायकों को पिछले एक साल में सरकार की तरफ से किए कार्यों का लेखा जोखा भी दिया जाएगा। पटेल ने बताया कि सत्ता पक्ष सदन की स्वस्थ परम्परा को कायम रखेगा और हम जनहित के मुद्दों पर सकारात्मक रवैया के साथ तैयार है। यह प्रसन्नता का विषय है कि हमारी सरकार के पास एक साल का शानदार परफॉर्मेंस कार्ड हैै।

दूसरा बजट पेश करेगी सरकार
मीडिय रिपोटर्स की माने तो संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पिछले एक वर्ष में प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। वहीं आपको बता दें की सरकार अपना दूसरा बजट पेश करने जा रही है। सरकार की और से इसकी तैयारियां जोरों पर थी। वहीं सीएम ने मंत्रियों को बजट सत्र के दौरान पूरी तैयारी के साथ आने की बात कही है। वहीं बुधवार को सर्वदलीय बैठक हो चुकी हैं जिसमें खुद सीएम भी पहुंचे थे।

pc- abhayindia.com, india today hindi,ndtv raj