Rajasthan Politics: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ का विधायक भाटी को लेकर विवादित बयान, बता दिया रविंद्र सिंह को 'छुट्टा सांड'

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। इस बयान के बाद हर तरफ राठौड़ के बयान को लेकर चर्चा हो रही है और राजनीतिक घमासान मच चुका है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रदेशाध्यक्ष से जब पूछा गया कि क्या रविंद्र भाटी सरकार के विरोध में हैं? इस पर मदन राठौड़ ने कहा कि वह तो छुट्टा सांड हैं अब क्या करेगा।

क्या बोले राठौड़
खबरों की माने तो मदन राठौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, वह करेगा ना विरोध, निर्दलीय है, फ्री है, छुट्टा सांड होता है तो अब क्या करेगा। बता दें कि रविंद्र भाटी कभी बीजेपी से जुड़े हुए थे लेकिन उन्होंने विधानसभा का टिकट नहीं दिया गया और उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव का फैसला किया और यह फैसला उनके हक में भी गया और उन्होंने जीत दर्ज की। उन्होंने 2024 में निर्दलीय लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था, वह जनता के बीच खासे लोकप्रिय हुए थे लेकिन अपनी लोकप्रियता को जीत में नहीं बदल पाए।

चर्चाओं में रहते हैं भाटी
रविंद्र भाटी अक्सर कई मुद्दों को लेकर चर्चा में बने रहते है। सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए भी उन्हें देखा जा सकता है। हाल ही में उन्होंने स्थानीय कला को प्रदर्शित करने के लिए उचित मंच ना मिलने को लेकर सरकार पर निशाना साधा था, उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा था, हमारे प्रदेश की मिट्टी में कला और संस्कृति पीढ़ियों से रची-बसी है, हर गांव- ढाणी, हर क्षेत्र में अनगिनत प्रतिभाशाली कलाकार मौजूद हैं, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी पहचान केवल एयरपोर्ट पर मेहमानों के स्वागत या सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नाचने-गाने तक सीमित कर दी गई है।

pc- ndtv raj, abp news, moneycontrol.com