Rajasthan Politics: विधानसभा उपचुनावों में भाजपा और कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकती हैं बसपा, चल रही ये तैयारी
- byShiv sharma
- 27 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में राजस्थान के पांच विधायक सांसद बन गए और इस कारण उनकी सीटे खाली हो गई। ऐसे में अब इन सीटों पर उपचुनाव होने है। उपचुनावों में पांचों सीटों पर भाजपा और कांग्रेस तो मैदान में उतरेगी ही साथ ही साथ बसपा भी मैदान में उतरेगी। ऐसे में इन सीटों पर बसपा भाजपा और कांग्रेस का खेल खराब भी कर सकती है। इधर पांचों सीटों पर कांग्रेस ने अपनी रणनीति बनाने के लिए कमेटियों का ऐलान भी कर दिया है।
बसपा भी उतरेगी मैदान में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब बहुजन समाज पार्टी ने भी उप चुनाव में पांचों विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती की अध्यक्षता में हाल ही में लखनऊ में एक बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा भी शामिल हुए। खबरों की माने तो बाबा ने कहा कि राजस्थान की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया है।
2023 के विधानसभा चुनावों में भी उतरी थी पार्टी
बता दें की नवंबर 2023 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के दो प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी। सादुलपुर से मनोज न्यांगली और धौलपुर के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से जसवंत सिंह गुर्जर बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे। इन दोनों विधायकों ने लोकसभा चुनाव से पहले ही बसपा को अलविदा कह दिया। मनोज न्यांगली और जसवंत सिंह गुर्जर शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो गए और एनडीए का हिस्सा बनकर लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया था। ऐसे में पार्टी अब एक बार फिर से राजस्थान में जीरो से शुरूआत करेगी।
pc- Mint