Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल शर्मा ने कर दी अब इन लोगों के लिए ये बड़ी घोषणा, मिलेगा गजब का फायदा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार एक साल पूरा होेने पर लगातार काम कर रही है और नई नई घोषणाएं कर रही है। ऐसे में अब सरकार ने प्रदेश में हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदर्शनी, कार्यशाला, सेमिनार आदि के आयोजन के लिए जयपुर में पीएम यूनिटी मॉल की स्थापना करने की घोषणा की है।

इस बात का ऐलान सीएम भजनलाल ने गुरुवार को जोधपुर में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव को संबोधित करते हुए किया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दौरान प्रदेश में हस्तशिल्प, हैंडलूम और एमएसएमई के 50 नए क्लस्टर विकसित करने की भी घोषणा की है। 

उन्होंने कहा कि माटी कला से जुड़े प्रदेश के कलाकारों के उत्थान के लिए माटी कला उत्कृष्टता केंद्र, चयनित खादी ग्रामोद्योग संस्थाओं एवं समितियों के साथ ही बुनकर संघ से जुड़े बुनकरों को ऋण एवं सहायता उपलब्ध करवाना, नई पर्यटन इकाई नीति जैसे निर्णयों से हमारे शिल्पकारों को बढ़ावा मिलेगा।

pc- zee news