Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को बता दिया 'एक्टर' आए कांग्रेस के निशाने पर, कहा- मुख्यमंत्री भी मानते हैं की मोदी जी नेता नहीं, अभिनेता हैं
- byShiv
- 10 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना पसंदीदा एक्टर बता दिया हैं। इस बात को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर जमकर निशाना साध रही है। बता दें कि जयपुर में आइफा अवार्ड का कार्यक्रम था और इस दौरान सीएम भजनलाल से पूछा गया की आपके फेवरेट एक्टर कौन हैं तो उन्होंने बता दिया कि नरेंद्र मोदी। बस फिर क्या था। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल पर तीखा तंज किया। उन्होंने कहा कि देर ही सही... बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री भी कहने लगे हैं कि मोदी जी नेता नहीं, अभिनेता हैं।
जयपुर में हुआ आइफा अवार्ड
राजधानी जयपुर में आइफा अवार्ड की सिल्वर जुबली पर फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा हुआ था। इस दौरान सीएम भजनलाल और डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी समारोह में नजर आए। इस बीच मीडिया ने सीएम भजनलाल से सवाल किया कि आपका फेवरेट एक्टर कौन है? इस पर सीएम ने हंसते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का नाम ले लिया। इस पर सभी लोग हंसने लगे।
डोटासरा ने लिया निशाने पर
इधर इस वीडियो को लेकर डोटासरा ने सोशल मीडिया पर बीजेपी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि देर से ही सही..भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भी कहने लगे कि हैं कि मोदी जी नेता नहीं अभिनेता हैं। कैमरे की कलाकारी, टेलीप्रॉम्प्टर, वेशभूषा और लछेदार भाषणों में माहिर हैं।
pc- socialnews.xyz