Rajasthan Politics: गृहमंत्री शाह के बचाव में सीएम भजनलाल शर्मा, आंबेडकर के बयान को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
- byShiv
- 25 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की लोकसभा में भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी को कांग्रेस तोड़ मरोड़कर पेश कर रही है। वहीं शाह के बयान के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है, कांग्रेस जिस तरह से आंबेडकर के नाम का इस्तेमाल कर रही है वह सही नहीं है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आंबेडकर ने देश को संविधान दिया, देश के उत्थान की बात की, लेकिन कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर को मंत्री पद से इस्तीफा देने को मजबूर किया और उन्हें सदन में बोलने तक नहीं दिया।
सीएम भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस लंबे वक्त तक शासन में रही, लेकिन उसकी सरकार ने बाबा साहब को भारत रत्न तक नहीं दिया। उनके मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने उन्हें यह सम्मान दिलाया।
pc- india today