Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली में, कई केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात, जेपी नड्डा से भी हुई भेंट

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली के दौरे पर हैं। बता दें की वो सीधे ही हरियाणा चुनाव प्रचार से दिल्ली पहुंचे है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की हैं उसके साथ ही कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात हुई है। 

बता दें की जेपी नड्डा शनिवार को जयपुर आ रहे है और वो यहां भाजपा सदस्य अभियान को लेकर पार्टी नेताओं से बात करेंगे। इसके साथ ही सीएम की आज दिल्ली में मुलाकात के भी कई मायने निकाले जा रहे है। मुलाकात के दौरान सीएम शर्मा ने जेपी नड्डा को दिसंबर में जयपुर में होने वाले ‘राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट 2024’ की तैयारियों की जानकारी दी है। 

खबरों की माने तो मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से राजस्थान की स्वास्थ्य सेवाओं एवं व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक चर्चा की है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से राजस्थान में जल जीवन मिशन तथा ‘पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना वर्तमान स्थिति को भी जाना है।

pc- abp news