Rajasthan Politics: 11 हजार युवाओं के लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने किया ये बड़ा ऐलान, जान लेंगे तो हो जाएंगे खुश

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भजनलाल सरकार आई हैं तब से कांग्रेस की कई योजनाओं को बंद कर चुकी हैं तो कई के नाम बदल चुकी है। ऐसे में कई युवाओं को तो योजना के बंद हो जाने के चक्कर में बेरोजगार भी होना पड़ा है। लेकिन अब  राजस्थान की भजनलाल सरकार 11 हजार युवाओं को नौकरी देने जा रही है। वैसे भजनलाल सरकार कई नई नौकरियों की घोषणा कर चुकी है। लेकिन जो ये 11 हजार भर्ती होगी वो कांग्रेस की बंद की गई योजना का नाम बदलकर होगी।

अटल प्रेरकों की होगी भर्ती
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में 11 हजार अटल प्रेरकों को  लगाने की घोषणा की है। गौरतबल है कि राज्य में बीजेपी सरकार ने आते ही कांग्रेस सरकार में लगे महात्मा गांधी प्रेरकों को हटाकर ये योजना बंद कर दी थी। जिसके खिलाफ बेरोजगार हुए युवाओं ने लंबा आंदोलन चलाया था। अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के मौके पर बीजेपी दफ़्तर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पंचायत स्तरों पर अटल प्रेरक लगाकर युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की है।  

बदल सकता है राजीव गांधी सेवा केंद्रों का नाम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक साल पहले भजनलाल सरकार ने गहलोत सरकार द्वारा 50 हजार पदों पर निकाली गई महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती को रद्द कर दिया था। लेकिन अब चर्चा है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत पर पहले से ही चल रहे राजीव गांधी सेवा केंद्रों का भी सरकार नाम बदलकर अटल ज्ञान केंद्र कर सकती है। इससे पहले जब बीजेपी सत्ता में थी तो पंचायतों में बने राजीव गांधी सेवा केंद्र का नाम अटल सेवा केंद्र कर दिया गया था।

pc- ndtv raj