Rajasthan Politics: पेपर लीक मामले में फिर आमने सामने हुए सीएम शर्मा और गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री ने फिर से ली चुटकी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इस कड़ी में भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गहलोत सिर्फ सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने में लगे रहते हैं लेकिन उन्हें जमीनी हकीकत भी देखनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने पेपर लीक को लेकर भी पूर्व सरकार पर हमला बोला, उन्होंने कहा, पिछली सरकार में पेपर लीक होते रहे, सरकार होटलों में सोती रही और युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ किया गया। लेकिन अब डबल इंजन की सरकार है, जहां पेपर लीक होना संभव नहीं है।

सीएम शर्मा का यह बयान गहलोत की हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने प्रदेश की मौजूदा सरकार पर बाजरे की एमएसपी खरीद नहीं होने का मुद्दा उठाया था। वहीं पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर लाई गई भीड़ के सामने मुख्यमंत्री जी ने जवाब नहीं दिया कि बाजरे की एमएसपी पर खरीद का वादा कब पूरा किया जाएगा? क्या यह वादा भी जुमला है? साथ ही कहा कि पेपर लीक पर बोलने से पहले भाजपा नेताओं को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, फरवरी, 2025 में नवलगढ़ में एक सेंटर पर आरएएस प्री परीक्षा के पेपर का लिफाफा खुले मिलने पर भी कोई जांच नहीं की गई और मामला दबा दिया गया, उसकी जांच क्यों नहीं की?

pc- ndtv raj