Rajasthan Politics: सीएम शर्मा ने चल दिया ऐसा तुरूप का इक्का की सदन में गतिरोध हो गया समाप्त, कहा मैं कर लेता हूं ये काम...
- byShiv
- 28 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच चल रहा गतिरोध आखिरकार समाप्त हो चुका है। गुरुवार को पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। इस बैठक के बाद गतिरोध को खत्म कर दिया गया है। सीएम भजनलाल ने अहम भूमिका निभाते हुए कहा कि कोई माफी मत मांगो मैं पूरे सदन से माफी मांगता हूं. इसके बाद सभी विधायक यह सुनते ही वहां मौजूद नेता भी मान गए और गतिरोध को खत्म करने का फैसला किया। वहीं गतिरोध खत्म करने को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने सदन में सभी विधायकों को संबोधित किया।

क्या कहा सीएम ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह सभी विधायकों की जिम्मेदारी है कि सदन ठीक से चल सके। सदन में मर्यादा बनी रहे इसके लिए दोनों पक्षों को इसके लिए आगे आना चाहिए। सीएम ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि विपक्ष सदन की ताकत होती हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आपके सम्मान को भी ठेस पहुंचा है. लेकिन आपके धैर्य को सभी सदस्य मानते हैं. उस दिन तीन मिनट में सारा वाक्या हुआ. इसका सभी को ध्यान रखना चाहिए था।

दोनों पक्षों को रखना चाहिए ध्यान
सीएम ने कहा अध्यक्ष पद पर काफी बड़े-बड़े लोग रहे हैं, अध्यक्ष माननीय होता है और प्रमुख होता है, इसका ध्यान सभी को ध्यान रखना जरूरी है। ऐसा मेरा मानना है कि भविष्य में इसका ध्यान दोनों पक्षों की ओर से रखा जाएगा। सीएम ने अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से कहा कि बीजेपी के मंत्री ने जो टिप्पणी की है उसे रिकॉर्ड से हटाने का आग्रह करता हूं। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि विपक्ष हमारी ताकत है यह पहले भी मैंने कहा है। वह हमारे कार्यों को लेकर बात करते हैं जो जरूरी है। विपक्ष के अच्छे भाषण पर उन्हें फोन कर कहता हूं कि आपने अच्छी बात कही है।
pc- india today,the print,instagram