Rajasthan Politics: किरोड़ीलाल मीणा के समर्थन मे उतरी कांग्रेस, भाजपा सरकार को लिया निशाने पर

इंटरनेट डेस्क। जयपुर में देर रात पुलिस की कार्रवाई से नाराज कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के समर्थन में अब कांग्रेस भी उतर गई है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बयान दिया कि सरकार में शामिल किरोड़ी लाल जनता की आवाज उठा रहे हैं। सरकार पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने समरावता कांड की न्यायिक जांच किए जाने की भी मांग उठाई।

कांग्रेस नेता ने कहा कि समरावता में सरकार लोगों को घरो में घुसकर मार रही है, जो गलत है। वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जयपुर में पुलिस द्वारा पढ़ाई कर रहे युवाओं को आधी रात में गिरफ्तार करना एक घोर निंदनीय और अलोकतांत्रिक कृत्य है। यह घटना भाजपा सरकार की युवा विरोधी और महिला विरोधी मानसिकता को उजागर करती है।

जूली ने कहा, यह घटना बताती है कि प्रदेश की भाजपा सरकार और पुलिस अब जनता के प्रति जवाबदेह नहीं रह गई है। यह सिर्फ छात्रों पर अन्याय नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हमला है।

pc- newstak