Rajasthan Politics: हरीश चौधरी को कांग्रेस ने दी नई जिम्मेदारी, संभालेंगे पार्टी में अब यह बड़ा पद

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस को लगातार मिल रही हार के बाद आलाकमान ने बड़ा फैसला लिया है। ऐसे में कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है। इसी के तहत राजस्थान से विधायक हरीश चौधरी को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बायतू विधायक हरीश चौधरी को अब मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है।

कांग्रेस की ओर से कई राज्यों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पंजाब का महासचिव नियुक्त किया गया है। वहीं रजनी पाटिल को हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़, बीके हरिप्रसाद को हरियाणा और अजय लल्लू को ओडिशा का प्रभारी नियुक्त किया गया है।  

हरीश चौधरी अब मध्य प्रदेश में जीतू पटवारी के साथ मिलकर काम करेंगे। आपको बता दें कि हरीश चौधरी इससे पहले पंजाब के प्रभारी रह चुके हैं। उनकी गिनती राजस्थान के तेज-तर्रार कांग्रेस नेताओं में होती है।

pc- news tak