Rajasthan Politics: कांग्रेस प्रभारी रंधावा का बड़ा बयान, लोगों की बातों में आकर नहीं बदले टिकट, स्टैंड लेता तो सरकार हमारी होती...
- byShiv
- 17 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विपक्षी दल कांग्रेस की रविवार को एक बड़ी बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में संगठन से जुड़े मुद्दों के अलावा, भजनलाल शर्मा सरकार के खिलाफ आंदोलन और प्रदर्शन की रणनीति पर चर्चा हुई, हालांकि, पूर्व सीएम अशोक गहलोत इस बैठक में शामिल नहीं हुए। जयपुर के तोतुका भवन में हुई इस बैठक में राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई नेता मौजूद रहे।

क्या कहा प्रदेश प्रभारी ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बैठक के बाद प्रभारी रंधावा ने कहा, हम सरकार में आने से चूक गए और चूक हमसे हुई। हमने लोगों की बातों में आकर टिकट नहीं बदले, अगर हमने टिकट बदल दिए होते तो आज हम भी सरकार में होते। मेरी गलती थी कि मैं स्टैंड नहीं ले पाया। अगर स्टैंड ले पाया होता तो हम सरकार में भी होते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, प्रधानमंत्री हर बार कुछ नया बोलते हैं लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं वह चीन पर क्यों नहीं बोलते? किसानों पर क्यों नहीं बोलते? राजस्थान से सटे भारत-पाक बॉर्डर से लगातार पाकिस्तान तस्करी के जरिए हथियार और नशा भेजता है, उस पर कार्रवाई क्यों नहीं करते?

केबिनेट मंत्री क्यों गए डीजीपी के घर?
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा हाल ही में राजस्थान पुलिस के डीजीपी के घर मिलने पहुंचे थे। रंधावा ने कहा, किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट स्तर का दर्जा गिराने का काम किया है, डीजीपी के यहां मंत्री को नहीं पहुंचना चाहिए, बल्कि डीजीपी को मंत्रियों के पास पहुंचना चाहिए, राजस्थान में सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है, बीजेपी सरकार नहीं चला पा रही।
pc- ndtv raj,sundayguardianlive.com, news18