Rajasthan Politics: कांग्रेस कर रही थी शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग, दिलावर ने मांग लिया इस मामले में राहुल गांधी का ही इस्तीफा

इंटरनट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में गुरूवार को कांग्रेस के विधायकों ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से डीएनए वाले बयान को लेकर इस्तीफा मांग लिया और विधानसभा में जमकर हंगामा भी हुआ। इसी बीच खुद मदन दिलावार ने भी कांग्रेसी विधायकों से एक मांग कर ली और कह दिया की हे राजस्थान के कांग्रेसियों! आप सब लोग मिलकर हिंदुओं का अपमान करने के लिए राहुल गांधी से इस्तीफा क्यों नहीं मांगते?

क्या कहा दिलावर ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो संसद में हिंदू वाले बयान को लेकर राहुल गांधी भी भाजपा के निशाने पर है। ऐसे में मदन दिलावार ने कहा कि राहुल गांधी से इस्तीफा मांग लो। अगर वो इस्तीफा नहीं देते हैं तो आपको हिंदू होने के नाते कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए। इतना सब होने के बाद भी अगर आप कांग्रेस में रहकर अपने पूर्वजों का अपमान निरंतर करवा रहे हो तो इससे ज्यादा अपमान और इससे ज्यादा बावलापन क्या हो सकता है।

कांग्रेस ने क्या कहा
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शिक्षा मंत्री के हाल ही में आदिवासियों के डीएनए को लेकर दिए गए विवादित बयान का जिक्र करते हुए सदन में कहा था, मुख्यमंत्री या पूरी भारतीय जनता पार्टी का कोई बयान इस पक्ष में नहीं आया कि मंत्री ने गलत शब्द कहे हैं। पूरे विपक्ष की यह मांग है कि मुख्यमंत्री, मदन दिलावर का इस्तीफा लें व मंत्री सदन में माफी मांगे।  इसके बाद दिलावर ने सदन में अपना पक्ष रखा था। विपक्ष की टोका टोकी के बीच शिक्षा मंत्री ने कहा था, आदिवासी समाज ने प्रकृति को बचाया है, पर्यावरण का संरक्षण किया है और हमारी संस्कृति को बनाए रखा है। आदिवासी समाज के बारे में कोई नकारात्मक चर्चा करना मेरे मन में कभी नहीं रहा।

pc- india today,tikaramjully.in