Rajasthan Politics: उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने वक्फ संसोधन बिल को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना, केवल भड़काने का काम....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने लोकसभा में वक्फ संसोधन बिल पेश होने से पहले विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा, विपक्षी दल केवल लोगों को भड़काने का काम करते हैं, यह विधेयक किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि सभी के हित में है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे समाज और सभी धर्मों के हित में काम करते हैं, यह विपक्ष ही है जो बिना किसी आधार के लोगों को भड़काने का काम करता है।

वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रमुख मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का कहना है कि वक्फ संशोधन बिल से मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है, बल्कि इससे उन्हें काफी लाभ होगा, उन्होंने दावा किया कि कुछ राजनीतिक समूह विधेयक के बारे में अनावश्यक भय फैलाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।

pc- zee news