Rajasthan Politics: लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद भाजपा में कलह, राजेंद्र राठौड़ ने अब राजे समर्थक को लिया निशाने पर

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में 11 सीटों पर मिली हार के बाद राजस्थान भाजपा में कलह देखने को मिल रही है। आए दिन कोई ना कोई नेताओं के बयान भी आते रहते है। ऐसे में शुरूआत देवी सिंह भाटी से हुई जिन्होंने भाजपा की हार के लिए राजेंद्र सिंह राठौड़ को जिम्मेदार ठहराया था, उन्होंने कहा था की राहुल कस्वा का टिकट कटवाना ही गलत था और इसके कारण  ही भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। 

राजेंद्र राठौड़ ले चुके नैतिक जिम्मेदारी
वैसे बता दे की देवी सिहं भाटी के बयान के बाद राजेंद्र सिंह राठौड़ दिल्ली में शाह से मिल चुके हैं और उसके अपने गृह क्षेत्र में जाकर यह भी कह चुके हैं की वो लोकसभा चुनावों में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते है। लेकिन अब लगातार हो रही बयानबाजी के बाद राजेंद्र राठौड़ ने भी नेताओं को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। 

राजेंद्र राठौड़ ने क्या कहा
राजस्थान में लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने वसुंधरा राजे समर्थक और 7 बार के विधायक देवी सिंह भाटी को निशाने पर ले लिया हैं। राजेंद्र राठौड़ ने कहा- वो ताजा पार्टी में आए हैं। उनका एकाएक ज्ञान बढ़ गया। भाजपा ने कस्वां परिवार को 14 बार लोस, विस, जिला प्रमुख और प्रधान का टिकट दिया। इस बार उन्हें टिकट नहीं मिला तो वे उस राहुल गांधी की गोद में जाकर बैठ गए, जिसे वे खुद राहुल बाबा बोलते थे। बता दें पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता देवी सिंह भाटी ने चूरू से राहुल कस्वां के टिकट कटवाने को लेकर राजेंद्र राठौड़ को घेरा था।

pc- jansatta, abp news,abp news