Rajasthan Politics: सदन में दिया कुमारी ने की बड़ी घोषणाएं, कृषि, शिक्षा, ग्रामीण विकास के लिए खोली तिजोरी
- byShiv
- 28 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को बजट पर अपना जवाब दिया है। जवाब के दौरान उन्होंने प्रदेश के कई बड़ी घोषणाएं भी की है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और पर्यटन समेत विभिन्न क्षेत्रों में बड़े बदलाव करने जा रही है। दिया कुमारी ने कहा कि भाजपा सरकार कम ब्याज दर पर फंड की व्यवस्था कर रही है।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों की गलत नीतियों से राजस्थान कर्ज में डूबा था, जिसे भाजपा की डबल इंजन सरकार सही रास्ते पर ला रही है। विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए दिया कुमारी ने कहा कि एसेट मोनेटाइजेशन का मतलब जमीन बेचना नहीं बल्कि संपत्तियों का सही इस्तेमाल करना है।
सदन में दिया कुमारी बड़ी घोषणाएं
ग्रामीण विकास योजनाओं पर 10,000 करोड़ से ज्यादा का प्रावधान किया गया है
नरेगा में लेबर कंपोनेंट पर 7,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
कृषि बजट में 14.67 प्रतिशत की वृद्धि की गई है
प्रदेश के स्कूल-कॉलेजों में नए संकाय खोले जाएंगे,अजमेर में नया मल्टी स्टेडियम बनाया जाएगा
मां योजना के तहत स्किन ट्रांसप्लांट, रोबोटिक सर्जरी और 14 नई एडवांस्ड मेडिकल प्रक्रियाएं जोड़ी जाएंगी
संभाग स्तरीय मेडिकल कॉलेजों में 14 नए पैरामेडिकल कोर्स शुरू किए जाएंगे
बीकानेर और बांसवाड़ा सहित नए शहरी निकायों में अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे इस पर 1050 करोड़ रुपए खर्च होंगे
शाहपुरा में इंडस्ट्रियल पार्क और लालसोट में वुड पार्क बनाया जाएगा
सड़कों की मरम्मत और अपग्रेडेशन के लिए 1870 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
मेडिकल सेक्टर के लिए 2025-26 में 8 प्रतिशत से ज्यादा का बजट रखा गया है
शिक्षा पर 38,000 करोड़ से ज्यादा खर्च किए जाएंगे।
pc- bhaskar